Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दफादार चौकीदार द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया गया धरना

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2024
Screenshot 20240714 104104 WhatsApp scaled

भागलपुर बिहार राज्य दफादार चौकीदार के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह धरना कार्यक्रम बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 में संशोधन, चौकीदारों की प्रोन्नति एवं बहाली,एसीपी का लाभ आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था इस संबंध में दफादार चौकीदार के राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि चौकीदार के स्वेच्छा सेवानिवृत्ति के आश्रितों की बहाली के आदेश निर्गत करने के बावजूद इसको बंद कर दिया गया वही अरवल जिला में वैकेंसी निकाल कर बहाली करने का आदेश निर्गत किया गया है।

उसे तत्काल बंद किया जाए साथ ही साथ हमारा विधानसभा में विधेयक लाकर स्थाई रूप से जो सेवानिवृत्त चौकीदार है उसके आश्रितों की बहाली करने का आदेश जारी किया जाए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 34 वर्ष बीत जाने के बाद चौकीदार को जो एसीपी का लाभ मिलता है वह दिया जाए, नहीं तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए तैयार है,जहां आगामी रणनीति को तैयार करते हुए 20 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे।