भागलपुर : दवा व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सभी दवाई दुकान बंद

Screenshot 20240808 151600 WhatsAppScreenshot 20240808 151600 WhatsApp

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में कल रात दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के विरोध में भागलपुर शहर के सभी दवाई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है। इसको लेकर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट संगठन के सचिव ने कहा कि जब तक हम लोग को सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगा तब तक हम लोग अपने-अपने दुकानों को बंद रखेंगे।

Video

हम लोग जिले के पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोग को सुरक्षा प्रदान किया जाए और जो अपराधी इस हत्या को अंजाम दिया है उसे पुलिस जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजें। दवा व्यापारी अमित कुमार ने कहा कि हम लोग का इतने बड़े कारोबार होने के बाद भी हम लोगों के दवाई पट्टी में पुलिस गश्ती नहीं होती है और शाम होते ही अपराधियों और नशेरिया का अड्डा हमारे दवाई पट्टी में जमने लगता है।

Video

आज यदि पुलिस की पेट्रोलिंग होती तो शायद यह हत्या नहीं होता।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp