भागलपुर । ट्रेन नंबर 13401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में 30 जून से सेकंड क्लास के 13 जनरल कोच होंगे। सेकेंड क्लास सीटिंग के पांच कोच ट्रेन में लगे होंगे। इससे दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। अंग एक्सप्रेस में भी सामान्य कोच बढ़ाने की मांग यात्रियों की ओर से की जाने लगी है।
दानापुर से भागलपुर के बीच रोज चलने वाली ट्रेन नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस में स्थायी आधार पर एक एसी 3-टीयर, एक द्वितीय श्रेणी सीटिंग और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की बढ़ोतरी कल यानि 30 जून से कर दी जाएंगी। ट्रेन अतिरिक्त कोच लेकर पहले भागलपुर से खुलेंगी और फिर दानापुर के लिए रवाना होगी। वहीं दूसरी दानापुर से खुलेगी और भागलपुर आएगी।
इस ट्रेन में अतिरिक्त 64 बर्थ और 108 सीटें की सुविधा मिलेंगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न प्रकार के कोचों की बढ़ोतरी एक सतत पहल है। इसका उद्देश्य न केवल आराम बल्कि यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को भी बेहतर बनाना है।