Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दारू पीकर माँ बहन की करता था पिटाई,मां ने 112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस

ByKumar Aditya

मई 18, 2024
IMG 20240518 WA0005

भागलपुर : जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफ चक लाइन जुल्मी चौक निवासी राजू यादव का पुत्र तनु यादव डेली दारू पीकर बस्ती में हंगामा करते थे। आज तो हद ही पार कर दी अपने मां-बहन तक को नहीं छोड़ा।

इसी दरमियान गांव वालों की मदद से उसकी मां ने 112 गाड़ी को फोन बुलाया और उसके हवाले कर दिया 112 की गाड़ी ने उसे उठाकर मुजाहिदपुर ले गए और उसकी जांच की गई जांच में दारु पीने की पुष्टि हुई है।

खबर लिखे जाने तक बड़ा बाबू से संपर्क नहीं किया गया। आगे की क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने की बात है।