Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दारोगा ने मकान में रखी महिला, पत्नी ने पकड़ा

ByKumar Aditya

मई 10, 2024
20240510 074828

थाना क्षेत्र के एनएच-80 चौक स्थित सब्जी मंडी के पास किराए के मकान में नाथनगर थाने के एक दारोगा के दूसरी औरत को रखने का मामला सामने आया है। दारोगा की पत्नी को जानकारी होने पर वह पति के किराए वाले कमरे पर पहुंच गयी। घटना बीते सोमवार शाम चार की बताई जाती है। दूसरी महिला को पति के कमरे में पाने पर पत्नी आगबबूला हो गयी और घर का सारा सामान फेंकने लगी।

सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने दारोगा को कड़ी फटकार लगाई। तब जाकर दारोगा की पत्नी शांत हुई।

होमगार्ड पति पर दूसरी शादी करने का आरोप

भागलपुर। बाखरपुर निवासी सोनम ने अपने होमगार्ड पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची सोनम ने बताया कि उसकी शादी रंजीत कुमार से हुई थी।