भागलपुर-कहलगांव पथ पर दिन में भारी वाहन नहीं चलेंगे। बाकी सामान्य गाड़ियां वन-वे पथ पर चल सकेंगी। इस रूट पर शाम 730 बजे से सुबह 500 बजे तक ही भारी वाहन चलेंगे। दिन में भारी वाहन एनएच टोल प्लाजा से लोदीपुर-गोराडीह सड़क होकर कहलगांव जाएंगे।
कहलगांव में एनएच-80 के निर्माण में देरी को देख डीएम ने यह बदलाव किया है और इसे तत्काल लागू करने को कहा है। साथ ही डीएम ने एनएच डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को दो महीने के अंदर सड़क निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों के कारण और निजात को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि भागलपुर से सुल्तानगंज, अकबरनगर-शाहकुंड, कहलगांव-पीरपैंती एनएच 80 और टोल प्लाजा से बिहपुर नारायणपुर नवगछिया मार्ग पर सड़क हादसे बढ़े हैं।
इस पर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि भागलपुर-सुल्तानगंज पथ का निर्माण शीघ्र पूरा कराने, अकबरनगर और शाहकुंड में वांछित साइनेज लगाने, रंबल स्ट्रिप ब्रेकर की आवश्यकता का आकलन कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर दें।