आदित्य को मिला नीट में 692 अंक
भागलपुर/गोराडीह। जगदीशपुर के आदित्य राज को नीट परीक्षा में 692 अंक मिला है। जगदीशपुर निवासी निरंजन कुमार पंजियारा के पुत्र आदित्य ने बताया कि इस परीक्षा में उन्हें ओबीसी कटेगरी में जहां 1415 रैंक हासिल हुआ तो वहीं आल इंडिया रैकिंग में उन्हें 3766वां स्थान हासिल हुआ है। बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है।
पीरपैंती। हीरानंद गांव के श्रीराम तिवारी और सुशीला देवी की नातिन दीपशिखा ने नीट में 696 अंक हासिल किया है। दीप शिखा की प्रारंभिक शिक्षा हीरानंद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई है। उन्होंने माता अंशु चौबे और पिता इंद्रभूषण चौबे का सपना साकार किया है। लोगों ने सफलता के लिए बधाई दी है।
नवगछिया। बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया विद्यालय की पूर्व छात्रा सिंपल कुमारी ने नीट में 679 अंक लाकर सफलता पाई है। सिंपल के पिता बृजेश कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड के प्रभारी प्राचार्य हैं एवं गौशाला रोड नवगछिया में रहते हैं। वहीं छात्र उज्जवल कुमार ने 646 अंक लाकर विद्यालय एवं नवगछिया का मान बढ़ाया। उज्जवल के पिता सत्येंद्र कुमार साहा तेतरी के रहने वाले हैं।