भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के मनसकामना नाथ चोक स्थित कॉस्मेटिक दुकानदार और ग्रहक में जमकर मारपीट हुआ ,मारपीट में एक युवती( ग्रहक) व दुकानदार समेत तीन लोग चोटिल हुए है।वही युवती और उसके भाई को पुलिस ने नाथनगर रेफरल इलाज के लिए भेज दिया।वही ग्रहक युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन कुछ दिन पहले दुकान से समान खरीदकर गई थी,जिसे शुक्रवार के दिन वापस करने के गई थी इसी बीच दुकानदार वापस करने से इनकार कर दिया और मारपीट करने लगा।
वही कॉस्मेटिक दुकानदार बंटी ने बताया कि युवती करीब दस दिन पहले पेपर थिनर लेकर गई थी पेपर थिनर का सील पैक तोड़ कर वपास करने आई थी,जब वापस करने से मना किया तो युवती गंदी गंदी गालीगलौज करते हुए चली गई और कुछ देर बाद दस पंद्रह युवक को बुलाकर अचानक दुकान पर आकर मारपीट करने लगा।जिसमे सर ने और पिट में चोट आई है।