Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : देर रात आई आंधी-बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित

ByKumar Aditya

मई 8, 2024
20240508 062910

तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश में मंगलवार की रात शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। तेज हवा शुरू होते ही एक-एक कर कई सबस्टेशनों की बिजली सबौर ग्रिड से बंद कर दी गई। जब हवा की रफ्तार कम हुई तो हल्की बारिश के बीच बिजली आपूर्ति शुरू की गई। लेकिन इस दौरान कुछ जगहों से तार टूटने सहित अन्य खराबी की शिकायत आयी जिसके कारण 11 केवी के सभी फीडर चालू नहीं हो सके।

तिलकामांझी इलाके में 11 केवी के दो फीडर की बिजली रात 10 बजे के बाद भी चालू नहीं हो सकी थी। वहीं दक्षिणी क्षेत्र में मोजाहिदपुर सबस्टेशन का 33 केवी लाइन भी ब्रेकडाउन रहा, जिसके कारण बाजार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों की बिजली गुल रही। हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इसलिए बिजली नहीं रहने से उतनी परेशानी नहीं हुई। सुबह में भीखनपुर इलाके में लोगों ने अघोषित बिजली कटौती की शिकायत की। लोग पानी के लिए परेशान रहे। इधर तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि शाम में आंधी पानी के कारण थोड़ी देर बिजली आपूर्ति बाधित रही। लेकिन राहत की बात रही कि 33 केवी का कोई लाइन बंद नहीं हुआ था।