भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के वार्ड 48 के शिवपुरी कॉलोनी में रात्रि में जय प्रकाश चौधरी के मकान में आग लग गई । आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई। आनन फानन ने 112 पर कॉल करके सूचना दी गयी साथ ही आस पास के लोग अपने अपने टंकी से पाइप जोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लप्टे इतनी ज्यादा थी कि ग्रामीणों ने आग पर काबू नहीं पा पाया।
जिसके बाद करीब 20 मिनट के बाद 112 और इशाकचक थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई । लगभग डेढ़ घंटे के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के बारे में चश्मदीन ने बताया की आसपास सब लोग सो रहे थे। वह बाथरुम जाने के लिए निकले तो उसने देखा कि मकान के छत पर जो सीढ़ी घर होता है। उस पर उसे आग की लपटे दिखाई दी जिसके बाद आनन फानन में वह चिल्लाना शुरू किया और एक-एक करके सभी लोग जल्द ही मकान से बाहर आ गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण अलाव जलाया गया था जिसकी चिंगारी से आग लगी है । बताया जा रहा है कि मकान जयप्रकाश चौधरी का है, हालांकि इस आग लगी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपये के सामान जल कर खाक हो गए।