Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दो शराब तस्कर को पांच साल का सश्रम करावास, एक लाख का जुर्माना भी

ByKumar Aditya

मई 28, 2024
Screenshot 20240528 181938 WhatsApp

भागलपुर : बिहार मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (a) में उत्पाद के स्पेशल कोर्ट ने सजा के बिंदु पर सुनवाई की और अपनी अदालती कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्त संजीव कुमार और नीतीश कुमार को पांच-पांच वर्षों का सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और जुर्माने की राशि नहीं देने पर 3 माह की अतिरिक्त सजा भी सुनाई है।

मामले में उत्पाद कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक भोला मंडल ने बताया कि बीते 6 मार्च को कहलगांव के रसलपुर थाना की पुलिस क्षेत्र के चांय टोला फोरलेन के समीप दिवा गश्ती में थी। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस को देख भागने लगे।

जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी के दौरान उनके पास से जूट के बोरे में लगभग 45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। भोला मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नीतीश और संजीव को कोर्ट ने बीते 21 मई को ही दोषी करार दिया था।

जबकि मामले में एक अन्य अभियुक्त मो. मुमताज जमानत के बाद से ही अनुपस्थित है। जिसके खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी कर दिया है। फिलहाल संजीव और नीतीश को कोर्ट ने सजा सुनाई और जुर्माने का दंड देते हुए जेल भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *