भागलपुर। मालदा रेल डिवीजन ने दो समर स्पेशल ट्रेन बढ़ायी है। दोनों ट्रेनें बुधवार से चलेंगी। ट्रेन संख्या 03415 मालदा टाउन से लखनऊ के लिए शाम 0715 बजे खुलेगी। यह ट्रेन भरवारा जंक्शन, भागलपुर जंक्शन और अभयपुर में रुकेगी। दूसरी ट्रेन संख्या 03027 हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के लिए 1155 में खुलेगी। यह ट्रेन बंडेल, कटवा जंक्शन और जहांगीरपुर रोड में रुकेगी।
भागलपुर : दो समर स्पेशल ट्रेन बढ़ायी गयी, आज से चलेगी


Related Post
Recent Posts