Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : द नॉलेज आइलैंड कोचिंग संस्थान द्वारा टॉपर्स के फेयरवेल पार्टी आयोजित

ByKumar Aditya

जून 2, 2024
Screenshot 20240602 164640 WhatsApp

भागलपुर : द नॉलेज आइलैंड कोचिंग संस्थान के द्वारा 10वीं पास छात्र–छात्राओं को उनके सफल होने पर कोचिंग संस्थान की ओर से फेयरवेल पार्टी दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही बूढ़ानाथ में स्थित द नॉलेज आइलैंड कोचिंग की ओर आयोजित फेयरवेल पार्टी सहित टॉपर को सम्मानित किया गया।कोचिंग संस्थान के टॉपर ज्यूस कुमार को 95% हासिल किए तो स्केंड टॉपर रहे संजीव कुमार जिसने 94.5% और तीसरे टॉपर मोहम्मद रेहान ने 93.6% अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है।

वही कोचिंग संस्थान के संस्थापक अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान में 48 छात्राएं छात्र-छात्राएं हैं जिसकी उज्जवल भविष्य की में कामना करता हूं और इन तीनों ने संस्थान का नाम रोशन किया है जिसके लिए संस्थान की ओर से तीनों को फेयरवेल पार्टी दी जा रही है और इसके उज्जवल भविष्य की संस्थान के द्वारा कामना की जाती है भविष्य में यह अच्छे पद पर पद स्थापित होकर संस्थान का नाम रोशन करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *