भागलपुर : द नॉलेज आइलैंड कोचिंग संस्थान के द्वारा 10वीं पास छात्र–छात्राओं को उनके सफल होने पर कोचिंग संस्थान की ओर से फेयरवेल पार्टी दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही बूढ़ानाथ में स्थित द नॉलेज आइलैंड कोचिंग की ओर आयोजित फेयरवेल पार्टी सहित टॉपर को सम्मानित किया गया।कोचिंग संस्थान के टॉपर ज्यूस कुमार को 95% हासिल किए तो स्केंड टॉपर रहे संजीव कुमार जिसने 94.5% और तीसरे टॉपर मोहम्मद रेहान ने 93.6% अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है।
वही कोचिंग संस्थान के संस्थापक अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान में 48 छात्राएं छात्र-छात्राएं हैं जिसकी उज्जवल भविष्य की में कामना करता हूं और इन तीनों ने संस्थान का नाम रोशन किया है जिसके लिए संस्थान की ओर से तीनों को फेयरवेल पार्टी दी जा रही है और इसके उज्जवल भविष्य की संस्थान के द्वारा कामना की जाती है भविष्य में यह अच्छे पद पर पद स्थापित होकर संस्थान का नाम रोशन करें।