भागलपुर-नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train

भागलपुर और नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल चलाई जाएगी। दोनों तरफ से यह समर स्पेशल आठ-आठ फेरे लगाएगी। टिकट की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने दी।

टाइमिंग और रूट

सीपीआरओ के अनुसार 04022 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल 06 मई और 30 तारीख के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 04021 अप भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल मई और 31 तारीख के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भागलपुर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगी स्टोपेज

इस ट्रेन का दोनों ओर से सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी। 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

उधर, 06 मई को 09168 भागलपुर-दाहोद समर स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से शाम 5:00 बजे भागलपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर ढाई बजे दाहोद पहुंचेगी। यह ट्रेन सुल्तानगंज और जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.