Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नए आपराधिक कानून के तहत मामला दर्ज

ByKumar Aditya

जुलाई 4, 2024
FIR jpg

भागलपुर । नए आपराधिक कानून के तहत सुल्तानगंज थाना में पहला कांड हथियार के बल पर लूट के तहत दर्ज किया गया। पीड़ित टोटो चालक विकास कुमार निवासी आदर्शनगर ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग बांका जिले के छत्रहार पंचायत से सवारी को लेकर सुल्तानगंज स्टेशन आ रहा था। शिवनंदनपुर नाड़ापुल के पास चार बदमाशों ने टोटो रोककर मोबाइल और सात सौ रुपये लूट लिया।

यात्री से सोने का चेन और अंगूठी छीन लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।