भागलपुर। लोहिया पुल से अलीगंज रोड के बीच बौंसी रोड पर यातायात में बाधक बने बालू और गिट्टी को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने जब्त कर लिया। तीन ट्रैक्टर बालू और तीन ट्रैक्टर गिट्टी जब्त कर नगर निगम की टीम ने स्टोर में रखवा दिया।
बौंसी रोड पर गुड़हट्टा चौक से थोड़ा आगे पिछले कुछ दिनों से सड़क पर ही बालू और गिट्टी पड़ी हुई थी। इसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा था। सोमवार की रात इसकी वजह से यहां लंबा जाम भी लग गया था। इसके अलावा इसकी वजह से पूरे दिन इस स्थान पर सुचारू आवागमन में व्यवधान हो रहा था। यातायात विभाग की ओर से इस संबंध में नगर निगम को सूचना दी गई। इसके अलावा क्षेत्रीय लोगों ने भी नगर निगम में इस संबंध में जानकारी दी।
इसके बाद नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मंगलवार दोपहर वहां पहुंचा और जेसीबी से सड़क पर पड़े बालू और गिट्टी को उठवा कर ट्रैक्टर पर रख लिया। अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य ने बताया कि जब्त बालू और गिट्टी को तातारपुर और सिकंदरपुर गोदाम में रखा गया है।