भागलपुर के नगर निगम में आए दिन तरह-तरह के प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। कभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहते हैं तो कभी वहां के कर्मी और अब तो पार्षद भी अपनी मांगों को लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनसन पर बैठ गई है।
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को ध्वस्त बनाने एवं भागलपुर नगर निगम प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ आज वार्ड नंबर 16 की पार्षद अमृत राज नगर निगम के कैंपस में ही अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि हम लोग जन प्रतिनिधि सिर्फ दिखावे के लिए हैं।
हम लोग अगर किसी भी तरह के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं तो न तो नगर आयुक्त सुनते हैं ना ही मेयर और उपमेयर। आखिर हम लोग करें तो क्या करें जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है। तब तक हम अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे रहेंगे।
हालांकि इस विषय को लेकर कई बार उन्होंने नगर आयुक्त को आवेदन भी दिया है। लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक किसी तरह का काम नहीं हो सका है।