भागलपुर नगर निगम सभागार में आज सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम के नगर आयुक्त ,नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन सहित सभी वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे। आज का बैठक भी काफी हंगामादार रहा इस बैठक को लेकर भागलपुर नगर निगम की महापौर ने कहा कि नगर निगम में नगर आयुक्त का मनमानी काफी बढ़ गया है और यहां पर किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी का मनमानी नहीं चलेगा मेयर ने यह भी कहा कि फरवरी माह में भी सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नगर आयुक्त को अनुपालन प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया था उसके बाद भी अभी तक नगर निगम के द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन हमें नहीं दिया गया जबकि अनुपालन प्रतिवेदन 7 दिन के अंदर नगर आयुक्त को मुहैया कराना है.
नगर आयुक्त को साथ तौर पर यह भी कह दिया है कि जल्द से जल्द अपना अनुपालन प्रतिवेदन सोपै और उस पर हमारे सभी सम्मानित पार्षद विचार करेंगे आज के बैठक में विकास और जल की समस्या काफी चर्चा मे रहा।सभी पार्षदों ने एक सूर में अपने-अपने वार्ड की खामियां नगर आयुक्त और महापौर को जब सुनाना शुरू किया तो महापौर भी सभी पार्षद का साथ देते नजर आई। महापौर ने यह भी कह दिया कि हम और हमारे सभी पार्षद जनता का चुने हुए प्रतिनिधि हैं इसीलिए जनता का किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं रुकेगा। आगे महापौर ने यह भी कहा कि यदि नगर आयुक्त अपना मनमानी बंद नहीं करते हैं तो इसका शिकायत हम ऊपर तक करेंगे।