Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नम आंखों से दी गई अंग के लाल शहीद सुमन को अंतिम विदाई

ByKumar Aditya

जुलाई 25, 2024
20240725 110054 jpg

भागलपुर : नवगछिया सहौरा के वीर सपूत जवान शहीद सुमन यादव पिता स्व. रामवृक्ष यादव माता दुलारी देवी का शव बुधवार को तिरंगा से लिपटा उनके पैतृक गांव सहौरा पहुंचा। शहीद सुमन यादव की झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनके शहादत की खबर पाकर स्तब्ध रह गया। शहीदों के सम्मान में भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहे के नारे लग रहे थे। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की भीड़ देखकर लगा की शहीद सुमन पर हर किसी को गर्व था। बीते 21जुलाई 2024 को हिमाचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान सुमन यादव वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद के पार्थिव शरीर को बुधवार को पूरे गांव में भ्रमण के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा की शहीद सुमन की शहादत पर गर्व है। हमारी धरती वीर सपूतों की बलिदान से सुगंधित है ।

इस दौरान नवगछिया एसपी पूरुण झा, डीएसपी ओमप्रकाश प्रकाश, रंगरा बीडीओ अणु भारती सहित अन्य पदाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा। वहीं उनके भाई पवन यादव, सुजीत यादव, रमण यादव ने संयुक्त रूप से अग्नि प्रदान किया और संध्या आठ बजे शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया ।

मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, छविलाल यादव, विकास यादव, अशोक यादव, प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद सुमन यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।