Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नवगछिया सड़क हादसे में बच्ची की मौत के बाद छह घंटे सड़क जाम

ByKumar Aditya

जून 25, 2024
Accident

भागलपुर : नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के मिलन चौक के पास सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार कार से कुचलकर छह वर्षीया मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर छह घंटे तक बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ कदवा फोरलेन को जाम कर दिया।

हादसे के बाद चालक कार लेकर भटगामा जीरोमाइल की तरफ भाग गया। लोगों ने बताया कि बोड़वा टोला कदवा निवासी वरुण कुमार सोनी और रूपा देवी की छह वर्षीया पुत्री दिव्या भारती उर्फ कनक प्रिया सड़क पार कर फूल तोड़ने गई थी। फूल तोड़कर वापस घर जा रही थी कि कार ने ठोकर मार दी। कनक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कदवा और ढोलबज्जा थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। नवगछिया सीओ संतोष कुमार सुमन के साथ बीडीओ भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने ग्रामीणों की मांग पर आधे घंटे में स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कही। तब जाकर लोगों ने जाम हटाया।