भागलपुर : कहलगांव थाना क्षेत्र के मकससपुर गांव में एक नवविवाहिता की शव संदिग्ध अवस्था में कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता हुआ मिला। वहीं लड़की पक्ष के द्वारा पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा है।
मृतिका और उसके पति के बीच दहेज के समान को लेकर अक्सर विवाद हुआ कराता था। मृतका की शादी 6 माह पहले हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दहेज के कुछ सामान को लेकर मृतिका को प्रताड़ित करता था। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और नवविवाहिता का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को दी गई। वहीं मृतका के परिजनों के द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा था कि मेरी अफसर बिटिया को मार दिया अब मेरी कौन बिटिया पुलिस अफसर बनेगी।और मृतिका के परिजनों के आधार पर पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुट गई है।
मृतिका की पहचान सबौर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद ताती की पुत्री मनीष कुमारी (18) के रूप में की गई है। वर्ष 2023 के 28 नम्बर को मनीषा की शादी हिंदू रीति रिवाज से कहलगांव थाना क्षेत्र निवासी रणवीर कुमार से हुई थी।