भागलपुर : सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव मे एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की रात मौत हो गई।मृतका रीना कुमारी (20 पति) के परिजनों ने उसके पति , सास, ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
सन्हौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा दिया। मृतका के पिता महेश तांती रमजानीपुर बभागामा थाना शिवनारायणपुर निवासी ने बताया कि पिछले वर्ष रक्षा बंधन पर फाजिलपुर गांव निवासी मनोज मंडल से बेटी की शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी के साथ उसका पति मारपीट करता था। कुछ रीना मायके में रही। दामाद दिल्ली में काम करता है। 15 दिन पहले वह घर आया और बेटी को विदाई करा ले गया। रविवार की रात नौ बजे दामाद फोन पर बताया कि रीना की तबियत खराब है। वीडियो कॉल पर देखा कि रीना जमीन पर पड़ी अंतिम सांस ले रही है। जब फाजिलपुर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि ससुरालवाले रीना को कमरे में बंद कर मारपीट कर रहे थे।
सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर नामजद मनोज मंडल, बिजय मण्डल, सुनीता देवी और अरविंद मंडल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मौत की आशंका जताई जा रही है।