Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर :नवादा में मोहर्रम की दसवीं तारिख पर जिक्रेशहादत का हुआ आयोजन

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Screenshot 20240717 164956 WhatsApp jpg

भागलपुर : सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 के नवादा गाँव में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मोहर्रम की दसमी रात्री में जिक्रेशहादत इमाम हुसैन कार्यक्रम का आयोजन मस्जिद के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में लखनपुर तारापुर के मौलाना सैयद नुरूल हुदा, खगड़िया जिले के मौलाना नशिमुल कादरी, कर्नाटक के मौलाना शिरान रजा, हैदराबाद के मौलाना सिराजुल हक, कलकत्ता के मौलाना हलचल शिबानी, गोड्डा जिले के शायर जिआउल हक, तारापुर लखनपुर के शायर अलि हैदर फैजी, झारखंड के शायर मुबारक हुसैन के आने पर तरह तरह के शायर एंव तकरिर होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात भर फैजीयाब हुए।

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय कमिटी के सदस्य इमतियाज,नन्है, एकलाकुर रहमान, सहित इत्यादि मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग मौजूद थे।