Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नाथनगर प्रखंड के दर्जनों परिवार अपना आशियाना बसाने को लेकर नाथनगर अंचल कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर

ByKumar Aditya

जुलाई 5, 2024
IMG 20240705 WA0025 jpg

भागलपुर : नाथनगर के दर्जनो भूमिहीन परिवार 15 सालों से विस्थापित के लिए नाथनगर अंचल के चक्कर लगा रहे है ,लेकिन अबतक इन परिवारों को बसाया नही गया है।गुरुवार के दिन दर्जनो भूमिहीन महादलित परिवार नाथनगर अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी रजनीश कुमार से भूमि की मांग करते हुए बसाने की मांग किया।वही सीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस पर पहल की जाएगी।

नाथनगर ललमटिया चौक स्थित बीते कई सालों से सड़क किनारे रह रहे महादलित परिवारों ने बताया कि 15 साल से नाथनगर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन अबतक नही बसाया गया है ये 42 महादलित परिवार है जो बिगत कई सालों से ललमटिया चोक के समीप सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे है वही नीलम देवी ने बताया कि अंचल में आने के बाद सिर्फ आश्वशन दिया जाता है लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नही की गई है,जिसके कारण आज सड़क किनारे रह रहे है।कुछ साल पहले दोगछि में भूमि उपलब्ध कराया गया था,मगर घर बनाने लगे तो दबंगों ने वहां से भगा दिया।