नानी बन चुकी महिला सत्संग करने वाले बाबा के संग फरार हो गई। केस दर्ज किया गया। बाबा आरोपी बने पर न तो उसकी गिरफ्तारी हुई न ही महिला वापस लौटी। हैरान परेशान पति पत्नी को वापस कराने और बाबा को सजा दिलवाने को भटक रहा है।
गोराडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले शंकर मंडल इंसाफ की गुहार लगाने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे चार बच्चों के पिता हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, वे और उनकी पत्नी नाना-नानी बन चुके हैं। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में भदरिया के रहने वाले सत्संग करने वाले संत शरण बाबा अक्सर उनके घर आया करते थे।
उसी बीच वे पिछले साल 18 जून को पत्नी को साथ लेकर भाग गए। उनकी पत्नी घर से 60 हजार रुपये और आभूषण भी साथ ले गई। गोराडीह थाना में केस दर्ज किया गया जिसमें बाबा को आरोपी बनाया पर अभी तक न तो उसकी गिरफ्तारी हुई है न ही पत्नी ही वापस लौटी। शंकर ने बताया कि पत्नी उनसे बात करती है और वापस आने के बारे में बोलती है पर वापस आती नहीं। उन्होंने बाबा पर कॉल कर धमकाने का भी आरोप लगाया।