Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नानी बन चुकी महिला बाबा के साथ फरार बाबा संग फरार, पति न्याय को भटक रहा

ByKumar Aditya

मई 11, 2024
Screenshot 20240510 152052 WhatsApp

नानी बन चुकी महिला सत्संग करने वाले बाबा के संग फरार हो गई। केस दर्ज किया गया। बाबा आरोपी बने पर न तो उसकी गिरफ्तारी हुई न ही महिला वापस लौटी। हैरान परेशान पति पत्नी को वापस कराने और बाबा को सजा दिलवाने को भटक रहा है।

गोराडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले शंकर मंडल इंसाफ की गुहार लगाने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे चार बच्चों के पिता हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, वे और उनकी पत्नी नाना-नानी बन चुके हैं। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में भदरिया के रहने वाले सत्संग करने वाले संत शरण बाबा अक्सर उनके घर आया करते थे।

Screenshot 20240510 151955 WhatsAppउसी बीच वे पिछले साल 18 जून को पत्नी को साथ लेकर भाग गए। उनकी पत्नी घर से 60 हजार रुपये और आभूषण भी साथ ले गई। गोराडीह थाना में केस दर्ज किया गया जिसमें बाबा को आरोपी बनाया पर अभी तक न तो उसकी गिरफ्तारी हुई है न ही पत्नी ही वापस लौटी। शंकर ने बताया कि पत्नी उनसे बात करती है और वापस आने के बारे में बोलती है पर वापस आती नहीं। उन्होंने बाबा पर कॉल कर धमकाने का भी आरोप लगाया।