Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नाबालिग के साथ हवाई अड्डा मैदान में गैंगरेप करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Gangrape arrested jpg

तिलकामांझी थाना अंतर्गत सामुहिक दुष्कर्म मामले में घटना दर्ज होने के 36 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

भागलपुर : 13 जुलाई को भागलपुर पुलिस को एक नाबालिग लड़की के साथ हवाई अड्डा मैदान में कुछ अज्ञात लड़कों के द्वारा दुष्कर्म किये जाने एवं पीड़िता के मित्र के साथ मारपीट कर मोबाईल छीन लिये जाने के मामला से संबंधित तिलकामांझी थाना में शिकायत दर्ज की गई। महिला थानाध्यक्ष एवं तिलकामांझी थाना के महिला पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता का बयान लिया गया जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई। तदुपरांत नियमानुसार चिकित्सीय जाँच कराई गई, पीड़िता से पूछ-ताछ में घटना 11 जुलाई के संध्या 07:00 बजे से 09:00 बजे के बीच का बताया गया है। पीड़िता के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। उक्त मामले में श्री आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्री राज, पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी एवं श्री अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया।उक्त SIT के द्वारा FSL की टीम एवं DIU की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

उक्त SIT एवं DIU की टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय सुत्रों के द्वारा घटना दर्ज होने के 36 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त गमछा, कपड़े आदि विधिवत् जब्त किये गये।गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा विधिवत् अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading