बिहपुर। भवानीपुर थाना में एक नाबालिग लड़की के पिता ने थाने आवेदन देते हुए सात लोगों को आरोपित करते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकि दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीरपैंती में किशोरी के अपहरण का केस दर्ज
पीरपैंती। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पीरपैंती थाना में अपनी 16 वर्षीय पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि उसकी पुत्री 25 जून को रात्रि में दुकान समान लेने गई थी।काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी तो हमने खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में पता चला की गांव का ही एक लड़के ने उसका अपहरण कर लिया है। जब उसके परिजन से पूछने गई तो मारपीट की।
प्रेमी संग फरार महिला घोघा से बरामद
पीरपैंती। एक गांव से सुसराल आते ही नव विवाहिता प्रेमी संग फरार हो गई थी। पति ने पीरपैंती थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की छापेमारी से महिला ने घोघा थाना में आत्मसमर्पण कर दी। पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक केके राय ने घोघा थाना से महिला को बरामद कर लिया है।