भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला मोहल्ले में प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज का इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र में परिजनों ने काफी हंगामा भी किया था ।इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी ने घटनास्थल पर जांच भी किया था।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के ग्वालपाला थाना क्षेत्र के रहने वाले अमरेश कुमार को उनकी पत्नी के द्वारा 25 जून 2024 को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था ।इसके बाद 30 जून को अचानक अमरेश कुमार का तबीयत बिगड़ने के बाद नशा मुक्ति केंद्र के लोगों के द्वारा इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था ।
जहां पर अमरेश का मौत हो गया जिसकी जानकारी होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मजिस्ट्रेट एवं अंचलाधिकारी के द्वारा मामले की छानबीन की गई इस पूरे मामले को लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार वालों ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया था पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है और किस स्थिति में निजी नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहा था इसकी भी जांच कराई जा रही है।
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है एवं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ।आपको बता दें की घटना के बाद से नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सभी चिकित्सक एवं सीसीटीवी के डीवीआर गायब है।