भागलपुर : निबंधन कार्यालय में जमीन के कागजात को बदलकर गड़बड़ी करने के आरोप में 14 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। जिला निबंधन कार्यालय के अधीक्षक श्यामनंदन चौधरी के आवेदन पर जोगसर थाने में केस दर्ज किया गया है।
जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उनमें निबंधन कार्यालय के अभिलेखापाल संजय कुमार, लिपिक सुष्मिता कुमारी और संतोष कुमार, ऑपरेटर प्रिंस कुमार व पंकज कुमार वर्मा, स्वीपर रविंद्र पासवान, बाइंडर विशुनदेव राम, दस्तावेज फोटोकॉपियर किशोर कुमार सिन्हा, फर्जी दस्तावेज विक्रेता सरदार शरणजीत सिंह व सरदार प्रतिपाल सिंह, फर्जी दस्तावेज के क्रेता भोला सिंह, फर्जी दस्तावेज के पहचान कर्ता विश्वनाथ यादव, फर्जी दस्तावेज के गवाह विशिष्ट नारायण सिंह, फर्जी दस्तावेज के लेखक महेंद्र कुमार सिंह के अलावा एक अज्ञात शामिल हैं।
सहायक निबंधन पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार बसाक ने बताया कि जमीन से संबंधित दस्तावेज बदलने व गड़बड़ी करने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था। जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद केस दर्ज कराया गया है। जिन्हें आरोपी बनाया गया है उनके कार्य को भी बदल दिया गया है। पुलिस की जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।