बिहार व झारखंड का सबसे बड़ा इंस्टिच्युट आकाश इंस्टिटूट के 270 बच्चों में 34 बच्चों ने नीट 2024 में सफलता हासिल की, जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज मे नामांकन जल्द मिलने वाली है, आकाश इंस्टिच्युट भागलपुर संस्थान के हेड नौशाद हसन ने सभी बच्चों को बधाईयाँ दी, वहीं उन्होंने आकाश के फेकेल्टी व मैनेजमेंट को भी शुभकामनाएँ दी गई, वहीं सभी बच्चों के अभिभावक को भी पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया गया, सफल बच्चों ने एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने की सलाह दी साथ ही शिक्षकों की बातें मानने की बात कही। वही सफल बच्चन की खुशखबरी पर आकाश इंस्टीट्यूट के द्वारा शहर में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया ।
वहीं अकेडमी हेड नौसाद हसन ने सबों को शुभकामनाएँ देते हुए यह भी कहा की सभी सफल बच्चों को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है, सफल बच्चों में इशिका, अंकित झा, शिमरन, तोकिद जावेद के अलावा और अन्य बच्चे शामिल हैं।