Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : परिवहन कार्यालय में ही डीएल-आरसी होगा प्रिंट

ByKumar Aditya

जून 6, 2024
Dl rc

भागलपुर : अब जिला परिवहन कार्यालय में ही डीएल और आरसी का प्रिंट होगा। इसको लेकर विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि जिला परिवहन विभाग भागलपुर में डीएल व आरसी का जो स्मार्ट कार्ड बनता था। वह पटना मुख्यालय से प्रिंट होकर आता था। सिर्फ जिला परिवहन विभाग में डीएल व आरसी का नंबर चढ़ता था। इसके बाद संबंधित आवेदक के पते पर स्मार्ट कार्ड भेज दिया जाता है। लेकिन अब स्मार्ट कार्ड का प्रिंट भागलपुर जिला परिवहन विभाग में ही होगा।

उन्होंने बताया कि जिस एजेंसी को स्मार्ट कार्ड के प्रिंट का काम मिला है। वह भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय में जल्द ही मशीन लगाकर कार्ड प्रिंट करेगी। इसके लिए विभाग की ओर से निर्देश आया है। जिला परिवहन कार्यालय में एजेंसी को इसके लिए जगह दी जायेगी। हाजीपुर में इस कार्य को ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया है। भागलपुर जिला कार्यालय में यह काम होने से पटना दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यहां तीन दिनों से डीएल व आरसी का स्मार्ट कार्ड नहीं बन रहा है। एक दिन में लगभग दो सौ डीएल व आरसी बन कर तैयार होता था। तीन दिन में लगभग छह सौ से अधिक आवेदन लंबित हो गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *