Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर पहुंचीं देश की सबसे तेज महिला तैराक माही श्वेता राज

ByKumar Aditya

सितम्बर 29, 2024
20240929 111655 jpg

राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली दानापुर की माही श्वेता राज देश की सबसे तेज तैराक हैं। वे शनिवार को मुंदीचक स्थित अपने ननिहाल पहुंचीं। उन्होंने भागलपुर पहुंचने के बाद बाबा बूढ़ानाथ में रुद्राभिषेक किया। पदक जीतने के पूर्व ही उन्होंने भागलपुर में रुद्राभिषेक करने का निर्णय लिया था। उनके भागलपुर आगमन पर लोगों ने स्वागत किया। मामा दीपक ने बताया कि लगातार तीन स्वर्ण जीतने के बाद माही देश की सबसे तेज तैराक बनी है।

माही की उपलब्धि पर बिहार सरकार ने उन्हें ‘पदक लाओ, नौकरी पाओ’ स्कीम के तहत पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें दो लाख रुपये का चेक भी सौंपा है। माही ने थाइलैंड स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में 3 कांस्य पदक जीतने में सफल हुई हैं। वे सिंगापुर ओपन नेशनल चैंपियनशिप, साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स खेलों में भाग ले चुकी हैं। इसके अलावा दुबई फ्री स्टाइल तैराकी में 2023 में 2 रजत पदक जीत चुकी हैं। माही ने 2014 में संपन्न 37वीं सब जूनियर तैराकी में 1996 का रिकार्ड तोड़ नया रिकार्ड बनाया था।माही के साथ मां श्वेता ज्योति, भाई अनमोल श्वेतराज (तैराक), मामा दीपक व विक्रम, मामी गुड़िया आदि शामिल थे।