भागलपुर पहुंची लव-कुश रथ यात्रा:भाजपा नेताओं और राम भक्तों ने किया भव्य स्वागत, पूरे शहर का किया भ्रमण

IMG 20240113 WA0206

दो जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यात्रा के दौरान भगवान राम, माता सीता और लव-कुश के चित्रों के साथ झांकियां दर्शाई गईं है।

निकली लव-कुश यात्रा शनिवार को कंझीया स्तिथ महाराजा पैलेस भागलपुर पहुंची।ये यात्रा अयोध्या पहुंचकर ही समाप्त होगी. रथ यात्रा में शामिल लोगों का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. पूरे शहर सहित का भ्रमण करने के बाद रथ जिछो दुर्गा मंदिर में आरती करंने के बाद गोराडीह होते हुए बांका के लिए रवाना हो गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि लव-कुश के वंशज भाजपा को समर्थन देकर बिहार में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।रथयात्रा से पूरा बिहार राममय हो रहा है।

लव कुश यात्रा प्रभारी ई श्रीकांत कुशवाहा ने कहा की कहा कि यह यात्रा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में निकाली गई है. यात्रा के माध्यम से लोगों को रामायण की कथा और लव-कुश के महान कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की इस यात्रा को लवकुश समाज के नेतृत्व में निकाली गई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा की समाजिक समरसता की यह यात्रा है, क्योंकि बिहार और उत्तर प्रदेश में बहुत ही गहरा संबंध रहा है. श्री राम जी की ससुराल है. माता जानकी यहां की थीं. इस यात्रा का व्यापक उद्देश्य है. हम सब राम के वंशज हैं और इसलिए यह लव कुश यात्रा को लेकर चल रहे है.

इस अवसर पर सह संयोजक आशीष सिंह,शंभू शंकर,लक्ष्मी कुशवाहा,दीपक वर्मा,सुरेन्द्र मंडल,पंकज अग्रवाल,उदय सिंह,अंगद सिंह,ग्वास्कार कुशवाहा, अमरकांत मंडल, सविता कुशवाहा, प्रदीप मंडल,पियूष सिंह, आलोक बंटू, रितेश घोष, अरुण मंडल, विनीत भगत उपस्थित होकर स्वागत किये।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.