भागलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री योजनाओ के तहत अल्पसंख्यक समाज को मिल रहे लाभ को लेकर की बात

IMG 7910 jpeg

भागलपुरःविकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा आज भागलपुर पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले दो यात्राओं में अनुभव होने की बात कही और कहा गया कि अल्पसंख्यक समाज को इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि मोदी सरकार की योजनाएं सबसे अधिक उनके दरवाजे तक पहुँच रही है। उज्जवला योजना के अंतर्गत इनके द्वारा पांचो लोग अल्पसंख्यक से होने की बात कही इसी को लेकर के उनके द्वारा बहुसंख्यक अल्पसंख्यक के विभाजन को लेकर के कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी जमकर बरसे जब-जब योजनाओं के लाभ में और नीतियों में कोई भेंद भाव नहीं है तो सबका  साथ सब का विकास को सिद्दांत पर सरकार चल रही है। उनके द्वारा मतदान करने की पद्दति में भी सभी बिन्दुओं पर सोच समझ कर मतदान करनी चाहिए। हिंदू के देवी देवता आलोचलना पर उनके दवारा बताया गया कि राजद का डीएनए ही खराब है। यहां तक की बिहार में हो रहे अपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए हाल में हुए माफियओं द्वारा गाड़ी से पुलिस को कुचलने के मामले बताते हुए प्रदेश में जंगल राज होने की बात कहीं। हाल में प्रधानमंत्री के द्वारा संसद से तिरंगा यात्रा, वंदे भारत ट्रैन निकाली गई। उसमें भी इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने इसका विरोध किया था।

1947 के पहले वाला भारत बनाना चाहती है। जब हमलोग से राम मंदिर के बारे में पुछा जा रहा था। तो उनको राम मंदिर के निर्माण का तारिख भी बता दिया गया था। उसी तरह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पीओके को भी भारत में मिलाने की भी तारिख उनको बता देने की भी बात कहीं। जब जवाहरलाल नेहरू के फोटो को कई कार्यालय से हटाने की बात पूछी गई। उनके द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ये अपनी अपनी श्रद्धा की बात है किनकी फोटो व प्रतिमा रखनी है और किनकी नहीं। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व के सरकार जो इतिहास को दबाने की बात कहीं उन सारी इतिहास को हमारी सरकार धीरे धीरे उजागर कर रही है। वहीं जनता अपना फैसला ले रही है।

Recent Posts