भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन का महागठबंधन पर तंज:सरकार छुट्टी इसलिए काट रही है क्योंकि इनकी छुट्टी होने वाली है

20231130 150840

महा गठबंधन सरकार छुट्टी इसलिए काट रही है क्योंकि इनकी छुट्टी होने वाली है : शाहनवाज हुसैन

भागलपुर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा छूट्टी में कटौती मामले में बड़ा बयान दिया है वो स्कूलों में लचर व्यवस्था पर बिफरे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम तो चाहते है बच्चे स्कूल में पढ़े। स्कूल में बच्चे है तो क्लासरूम नहीं हैं, क्लासरूम है तो टीचर नहीं है पहले व्यवस्था में सुधार लाना होगा ना की एक दिन में तुगलकी आदेश से सब हो जाएगा। स्कूलों में बच्चे के लिए कोई व्यवस्था सही नहीं हैं। कुर्सी बेंच नहीं है नेता तो कुर्सी पर बैठते हैं। महागठबंधन की सरकार छूट्टी इसलिए काट रही है क्योंकि इनकी छुट्टी होने वाली है।

 

Byte- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.