भागलपुर: पूरे सूबे के साथ सिल्क सिटी भागलपुर में भी शीतलहर सितम ढा रही है. जिले में पारा लुढ़क कर 6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के आठवीं क्लास तक के पठन-पाठन पर 20 जनवरी तक रोक लगा दी है.
साथ ही साथ उच्च विद्यालयों के भी पठन-पाठन के समय में बदलाव किया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि, स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए , सभीसमय प्राथमिक विद्यालयों और आंगनवाड़ी को बंद कर दिया गया है. साथ ही साथ नवमी क्लास के ऊपर के पठान पठानके समय में बदलाव किया गया है.