भागलपुर : पीरपैंती के बाखरपुर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात गड्डे में शव मिला.शव की पहचान स्व सुखारी तांती के पुत्र राजकिशोर तांती(50) के रूप में हुई है.राजकिशोर तांती पेशे से मजदूर किस्म के व्यक्ति थे.उनके पुत्र चंदन तांती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार शाम गांव में भोज खाने गए हुए थे.आने में देर हो जाने के वजह से मेरे पिता जी मुझे खोजने गए थे. मैं जब घर आया और पिता जी खोजे तो मम्मी कलावती देवी ने कहा कि तुमको ही खोजने के लिए बाहर गया है.फिर मैं पिता जी खोजने गया घर के थोड़े दूर गड्डे में शौच कर रहा था,अचानक मेरे पिता नीचे गिरे हुए दिखाई दिए.पास जाने पर उनको मृत पाया.
आसपास शोर मचाने पर लोग इकठ्ठा हुए.वहीं उनके पुत्र पास के ही विष्णु कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा झंझट हुआ था,जिसके बाद एफआईआर दर्ज भी कराया गया था,बीच बीच में उनलोगो के द्वारा मुझे और मेरे पिता को जान से मारने की धमकी भी दिया करता था.पत्नी कलावती ने कहा कि मेरे पति को उन लोगो ने धमकी देते देते मार डाला.अब मुझे डर है कि मेरे पति भी नही है मेरे बेटे को मार डालेगा.सोमवार रात करीब 12 बजे अपने बेटे को खोजने गया था.वहीं उनकी मौत हो गया.मेरे पति को आसपास के लोगो ने मारा है.पुलिस भी उधर से मिला हुआ है.वहीं मंगलवार 12 बजे तक पुलिस के द्वारा कुछ नही किया गया था. नाही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई थी.