भागलपुर:लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जहां लोग बीमार पड़ रहे हैं। वही सबसे ज्यादा असर इसका गरीब लोगों पर पड़ रहा है। मुंदीचक मोहल्ले में काम करने वाली लक्ष्मी जब सुबह काम करने के लिए निकली तब वह अचानक गिरकर बेहोश हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई।
इसके बाद तुरंत डायल 112 की गाड़ी पहुंचकर बीमार महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठंड लगने के कारण महिला बेहोश हो गई है। जिसको लेकर डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे हैं।
वहीं महिला को इलाज के लिए ले जाने वाले 112 की गस्ती गाड़ी में प्रेम कुमार गोलू कुमारी और प्रिया यादव ने अपना अहम योगदान दिया जिससे महिला की जान बच सकी और इंसानियत का मिसाल कायम किया