भागलपुर : पुलिस की प्राइवेट स्कार्पियो के धक्के से मारे गए अमित के गांव में पसरा मातम

20240608 22323620240608 223236

घोघा के पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में मारे गए अमित के गांव पक्कीसराय में मातम पसरा रहा। मृतक अमित का बाजीरोजा श्मशान में दाह संस्कार कर दिया गया।मृतक के पिता बालेश्वर तांती ने बताया कि पांच भाइयों में मृतक पर ही पूरा घर आश्रित था। वही बड़े भाई अजय का कहना है कि मुआवजा जल्द मिलना चाहिए। परिजन आरोप लगा रहे थे कि जिस गाड़ी से युवक को कुचला गया उसमें पुलिस ही बैठी थी। बावजूद इसके कार्रवाई में देरी हो रही है।

किराये की गाड़ी लेकर छापा मारने गई थी पुलिस

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस भाड़े पर प्राइवेट गाड़ी हायर कर छापेमारी के लिए गई थी। लौटने के दौरान पक्कीसराय घोघा में सड़क पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। इसकी वजह से हादसा हुआ। इस बारे में जानकारी मिली कि वाहन के सामने अचानक एक युवक आ गया था। उसे बचाने के दौरान यह हादसा हुआ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp