भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोकल अस्पताल के समीप मंगलवार की रात हुई गोलीबारी मामले का खुलासा पुलिस की टीम ने कर दिया है। गोलीकांड में तीन घंटे के अंदर तीन अपराधियों को गिरफ्तार गया है। पुलिस की टीम ने इस मामले में एक देसी कट्टा, एक पिस्टल एवं 14 कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल और एक पिठ्ठु बैग के साथ भागलपुर जिला के हरियो गांव निवासी स्व. सुरेंद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार, सहरसा जिला के सुखासिनी गांव निवासी विदुर यादव के पुत्र के सम्पत यादव और खगड़िया जिला के पनसलवा गांव निवासी प्रफुल्ल सिंह के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि ग्लोकल अस्पताल के समीप नवगछिया के रहने वाले सच्चिदानंद सिंह (हरियो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि) को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में घायल की जमीन बायपास में है। आपसी लेनदेन और जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।