Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को किया गिरफ्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2023
FB IMG 1699647624186

जुआ खेलते 07 लोग गिरफ्तार

वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में आगामी छठ पूजा तक सी०आई०ए०टी० बल को हॉट स्पॉट जगहों जैसे- भीड़-भाड़ वाले जगह, जुआ अड्डा, स्मैक अड्डा, नशाखोरी अड्डा, छिनतई वाले जगह, धार्मिक स्थलों पर छापामारी हेतु निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में सी०आई०ए०टी० बल के सहयोग से मधुसुदनपुर पुलिस द्वारा छापामारी कर राघोपुर गांव के कबीरपुर स्थित बगीचा से जुआ खेलते हुए 07 लोगों को नगद एवं ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया।उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मधुसुदनपुर थाना के द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर विधिवत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

बरामदगी-01. नगद – 7500/- रू० |02. ताश की गड्डी – 01 पीस ।

गिरफ्तारी-

  1. प्रमोद चौधरी, पे० – स्व0 रामदेव चौधरी, सा०- पासी टोला02.मो0 हसनैन, पे0- स्व० मो0 नईम03. मो0 साजन, पे० – मो० रशीद04. मो0 नेजाम, पे० – स्व० मो० गफुर05. अबु वकार, पे० – मकबुल अहमद06.मो० फैयाज, पे०-मो० फारूख, पाँचो सा०- कबीरपुर, सभी थाना – ललमटिया 07. मो0 कारू, पे० – मो० तसउद्दीन, सा०- गौरीपुर, थाना-हबीबपुर, सभी जिला-भागलपुर ।

 

पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी -01. पु०नि० महेश कुमार, थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर थाना ।02. पु०अ०नि० सुरेन्द्र सिंह, मधुसूदनपुर थाना ।03. स०अ०नि० सुरेश प्रo श्रीमाली, मधुसूदनपुर थाना ।04. सी०आई०ए०टी० बल ।

 

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading