Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240623 210834 WhatsApp jpg

भागलपुर : 15 जून 2024 को जो जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले में काजल देवी नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इसके बाद माले कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन दिया था । माले कार्यकर्ताओं का कहना था कि काजल देवी का हत्या हुआ है हत्यारे को अभिलंब पुलिस गिरफ्तार करें इसके बाद कांग्रेस भवन में नगर निगम वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा के अध्यक्षता में एक बैठक बुलाया गया जिस बैठक में स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति के लोग भी उपस्थित हुए सभी ने एक सुर में कहा कि किसी भी मामले में निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं ।

इसके बाद संजय सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग मिलकर धरना प्रदर्शन कर समाज में शांति भंग करने का काम कर रहे हैं काजल देवी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है वही शांति समिति के सदस्य कमल जायसवाल ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि काजल देवी का हत्या हुआ है तो वह गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना करें पुलिस उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

इस तरह का धरना प्रदर्शन करने से शांति भंग हो जाता है । इस बैठक में वार्ड 22 के पूर्व पार्षद गुड्डू दुबे ,समाजसेवी अशोक गुप्ता ,विनयकांत सिंहा सहित शांति समिति के लोग के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें