भागलपुर : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव शनिवार को स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसमें नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह समेत स्मार्ट सिटी के वरीय अधिकारी शामिल होंगे।
स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं को पूरा करने की डेडलाइन 30 जून निर्धारित है लेकिन, चार ऐसी बड़ी योजनाएं अभी भी अधूरी हैं। स्मार्ट सिटी के कुल 19 प्रोजेक्ट में अब तक 15 का कार्य पूरा हो सका है। चार का कार्य अब भी अधूरे हैं। इनमें बरारी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, हवाई अड्डा, मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं भैरवा तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य है।
भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य तक अभी ठप है। बीते दिनों स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक की बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने अवगत कराया था कि काम चालू कराने के लिए कार्य एजेंसी से कहा गया है।