Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर :प्लास्टिक लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

ByKumar Aditya

मई 3, 2024
Screenshot 20240503 231004 WhatsApp

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के समीप प्लास्टिक से लदे ओवरलोडिंग ट्रक में हाई टेंशन ताड़ के चपेट में आने से आग लग गई। घटना के बाद इलाके मेंअफ़रातफरी माहौल बन गया।

हादसे में ट्रक में लदे प्लास्टिक के समान पूरी तरह जलकर रात हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि लोदीपुर के तरफ से बीचो बीच होकर इशाकचक होते हुए शहर जा रहे थे।

इसी दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से हादसा हुआ है। घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की प्रयास किया मरकरी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया है, हादसे में कोई जानमाल की नुकसान नहीं हुई है।