भागलपुर : हबीबपुर में 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर सोमवार को बदमाशों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी। गोली लगने से जख्मी मो. असलम का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है।असलम ने बताया कि बायपास इलाके में अपनी जमीन पर बाउंड्री करा पैदल लौट रहा था।
इसी दौरान कुर्बन स्थित अपने घर की तरफ मुड़ने से पहले बाइक सवार दो बदमाश आए और एक ने उनपर गोली चला दी। गोली कंधे में लगी है। सूचना पर हबीबपुर थानेदार इंस्पेक्टर महाश्वेता सिन्हा मायागंज पहुंची और जख्मी का बयान दर्ज किया। उनके बयान पर तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो दिन पहले मिली धमकी को लेकर पुलिस को सूचित नहीं किया गया था। असलम का कहना है कि धमकी देने वालों से बातचीत हो ही रही थी तभी उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। रंगदारी नहीं देने पर जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सभी नामजद अभियुक्त लोकल ही हैं। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी सोमवार की शाम हबीबपुर थाना पहुंचे। पकड़े गए अभियुक्त से उन्होंने पूछताछ भी की। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जमीन के अवैध कारोबार सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिन बदमाशों को नामजद किया गया है उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है।