Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल होगा इमरजेंसी मेडिसिन का ठिकाना

ByKumar Aditya

जून 22, 2024
JLNMCH bgp

भागलपुर : अब तक मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में चल रहा इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का अब नया ठिकाना आगामी 26 जून से फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल हो जाएगा। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन एवं प्रबंधन ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। इस पहल के बाद इमरजेंसी मेडिसिन के मरीजों को बेड के अभाव में जमीन पर गद्दा बिछाकर इलाज कराने जैसी असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।

80 बेड होंगे इमरजेंसी मेडिसिन के लिए, महामारी वाले मरीज भी यहीं होंगे भर्ती

मौजूदा इमरजेंसी मेडिसिन में आज की तारीख में 35 बेड उपलब्ध है। लेकिन फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में इमरजेंसी मेडिसिन के मरीजों के लिए 80 बेड उपलब्ध होगा। हालांकि नए इमरजेंसी वार्ड में एपेडमिक यानी महामारी (डेंगू, मलेरिया, चिकनपॉक्स आदि) के मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड को संचालित किए जाने को लेकर जरूरी डॉक्टरों व नर्सों आदि की तैनाती संबंधी काम पूरा कर लें। वहीं एचओडी मेडिसिन डॉ. अविलेष कुमार ने कहा कि इमरजेंसी में जहां मेडिसिन का एक-एक डॉक्टर हरेक शिफ्ट में रहेगा, बाकी चिकित्सक शिफ्टवाइज नए इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में तैनात होंगे। ये काम 25 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।