Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बंशी टिकर गांव में पक्की सड़क तोड़ कर घेरने को लेकर हुई झड़प

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
Screenshot 20240720 173650 WhatsApp jpg

भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के सरधो पंचायत स्थित वंशीटीकर गांव के वार्ड नं 1 के कुछ परिवार इन दिनों रास्ते को लेकर काफी चिंतित हैं। पीड़ित कहते हैं कि विगत 20-25 वर्षों से हमलोगों के घर के आगे पी सी सी सड़क है जिससे हमलोगों का आवागमन होता है। परंतु इसी गांव के सुंधाशु कुमार पिता स्व बालेश्वर पासवान व अन्य लोगों के द्वारा सरकारी योजना से बनी ग्रामीण सड़क को तोड़कर पीलर के लिए गड्ढा कर दिया गया है।

हमलोगों के द्वारा जब रोका गया तो उक्त लोग मारपीट करने पर उतारू हो गए। वहीं द्वितीय पक्ष के सुंधाशु कुमार ने कहा कि जिस समय सड़क बना था हमलोग बाहर रह कर पढ़ाई लिखाई करते थे।सड़क का कुछ भाग मेरे नीज खात खसरा में आता है हम अपनी जमीन पर पीलर दे रहे हैं। बहरहाल पीड़ित परिवार ने सरधो पंचायत के सरपंच राजकुमार साह,सबौर अंचलाधिकारी व सबौर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।