भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर इलाके में एक पड़ोसी युवक द्वारा ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग बच्ची को अश्लील फिल्म दिखाकर उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
जब नाबालिग बच्ची ने आपत्ति जताई तो मामला तूल पकड़ लिया। बच्ची ने पूरी आपबीती अपने परिवार को बताई। इसके बाद दोनों पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडा लेकर आपस में भिड़ गए। घटना 19 जून की रात की है जबकि प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करायी गयी। दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट की घटना में कुल चार लोग जख्मी हुए हैं।
घटना की सूचना पाकर ललमटिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को शांत होने के लिए समझाया। दोनो पक्ष ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। प्रथम पक्ष से बच्ची की मां ने कुल 11 लोगों पर नामजद मुकदमा किया है। वहीं दूसरे पक्ष से भी शिकायत दर्ज करायी गई है। ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दोनों पक्ष से लिखित शिकायत मिली है। कुल 22 लोगों को नामजद किया गया है। जिस किशोर पर अश्लील फिल्म दिखाने का आरोप है। वह 15 वर्ष की नाबालिग है। घटना की सत्यता की जांच कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।