भागलपुर : बदहाल स्कुली व्यवस्था देख आप रह जाएंगे दंग,असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा,बच्चों की जिंदगी दाव पर
भागलपुर : बिहार शिक्षा विभाग एक तरफ जहां विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को दुरुस्त करने में लगी हुई है हवही अभी भी ऐसे कई विद्यालय है जहां की स्थिति काफी बद से बदतर है।भागलपुर जिला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरवोत्तर रेलवे बरारी सरकार के तमाम दावों की पोल खोल रही है।
दरअसल यह स्कुल भागलपुर नगर निगम क्षेत्र मे है।लेकिन इस स्कुल मे कोई सुविधा मौजूद नही है।शिक्षकों का कहना है की यहाँ के बच्चों की जिंदगी लगी रहती है दाव पर।स्कुल मे बाउंड्री नही होने से यहाँ के बच्चे स्कुल से सटे हाइवे पर खेलने चले जाते है।जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता है।यहाँ क्लास वन से लेकर फाइव तक है पर क्लास रूम दो ही हैँ ।वो भी छोटे छोटे कमरे।
इसी दो कमरों मे क्लास वन से लेकर फाइव तक की पढ़ाई होती है। आप अनुमान लगा सकते है की यहाँ पढ़ाई किस तरह की होती होगी।शिक्षकों का कहना है की स्कुल मे कोई बाउंड्री भी नही है जिसके कारण यहाँ के बच्चे स्कुल मे सटे हाइवे पर चले जाते है।हमेसा डर लगा रहता है की कोई घटना न घट जाय।
स्कुल कैंपस मे असामाजिक तत्व जैसे लोगों का जमावाडा रहता है।सुवर एवं कुत्तों के द्वारा स्कुल को गन्दा कर दिया जाता है,पर प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नही है। इस स्कुल की शिक्षिका का कहना है की वो भी यहाँ अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है।
सरकार के तमाम नियमो का पालन शिक्षकों के द्वारा किये जाने के वबजूद सरकार के द्वारा दिए जाने वाले कई सुविधाओं से यह स्कुल वंचित है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.